जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के रक्तरोहनियां गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पासवान के विद्यालय से बराबर अनुपस्थित रहने तथा छात्र-छात्राओं का पोषाहार,छात्रवृति,परिभ्रमण समेत विभिन्न विकास मद की राशि गबन करने का आरोप लगाया है.
डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीण तारीक अंसारी, मो मकसूद, मो सुभान, मो गुलजार, मो कलिम, संतोष पंडित, मो मोजाहिद, मो शकील, मो नियाज, सेराज अंसारी, मो आलम अंसारी आदि ने प्रधानाध्यापक द्वारा सभी मद की राशि को खर्च करने के लिए सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है.
साथ ही विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षिका मंजू देवी के गायब रहने की शिकायत की है. ग्रामीण ने इनसबों की शिकायत प्रभारी के समक्ष करने पर उनके द्वारा अनुसूचित जाति का मुकदमा कर जेल भेजवा देने की बात कहने पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, आयुक्त मुंगेर, जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है.