लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
जमुई : आगामी 12 दिसंबर को होने वाले लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लोक अदालत को सफल बनाने में विचार विमर्श किया गया और अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे सुलहनीय वादों का पहचान कर उसने निष्पादन हेतु चिंहित करे.
वहीं लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समस्त पाराविधिक सेवकों की बैठक हुई. बैठक में पारा विधिक सेवकों को लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने-अपने प्रखंड व पंचायत में जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा जन संपर्क करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रचार के दौरान सुलहनीय वादों के सफल निष्पादन हेतु भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.