जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज में 10 से 14 आयु वर्ग के अस्थि व श्रवण नि:शक्त बच्चों के लिए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच जलेबी दौड़, ट्राय साइकिल दौड़, बाधा दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़ व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 3 दिसंबर को विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय कार्यक्रम उड़ान में भाग लेने के लिए दो श्रवण नि:शक्त छात्र-छात्रा संजीत कुमार व रूबी कुमारी तथा दो अस्थि नि:शक्त छात्र-छात्रा विनय कुमार व सबिता कुमारी का चयन किया गया.
3 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता उड़ान में 38 जिलों से चार-चार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को केकेएम कॉलेज में भी नि:शक्तता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा.इस अवसर पर समावेशी शिक्षा के प्रभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह,पुर्नवास विशेषज्ञ विजय कुमार,राकेश कुमार सिन्हा,विजय चौहान,रीना कुमारी,नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.