जमुई : जमुई विधानसभा से नवनिंर्वाचित विजय प्रकाश के मंत्री बनाये जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बताते चलें कि नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रकाश का जन्म सन 1968 ई में तत्कालीन लक्ष्मीपुर प्रखंड (वर्तमान में बरहट प्रखंड) के सलैया गांव में हुआ था.
इन्होंने मगध विश्वविद्यालय के ए.एन कॉलेज से 1996 में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की. पहली बार इन्होंने सन 2000 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा था. जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सन 2005 के फरवरी में ये राजद के टिकट पर 8 माह के लिए विधायक के रूप में निर्वाचित हुए. वर्ष 2005 के नवंबर और वर्ष 2010 में भी इन्हें विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा.
सन 2015 में राजद के टिकट पर जमुई विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में दूसरी बार निर्वाचित हुए. इनका बड़ा भाई जय प्रकाश नारायण यादव सन 1980 से लेकर 2004 तक मुंगेर जिले के खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और लालू यादव तथा राबड़ी देवी के सरकार में भी मंत्री रहे. सन 2004 में जयप्रकाश नारायण यादव मुंगेर संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए और केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री बने.
वर्तमान समय में इनका बड़ा भाई जयप्रकाश बांका संसदीय क्षेत्र से सांसद है. इनकी मां शांति देवी लंबे समय तक बरहट प्रखंड प्रमुख के पद को सुशोभित करने के पश्चात सन 2005 के फरवरी में खड़गपुर से विधायक के रूप में निर्वाचित हुई थी. इनके पिता स्व अखिलेश्वर यादव 2006 से लेकर 2011 तक बरहट पंचायत के मुखिया रहे थे. मोटे तौर पर यह कहा जा सकता हैं कि इनके पूर्व भी इनके परिवार के सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं.