जमुई : छठ पूजा के अवसर पर कल्याणपुर स्थित हनुमान घाट पर छठ पूजा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर नियम और निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की.
पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार सुबह पूजा अर्चना के पश्चात लोगों के दर्शन हेतु भगवान भासकर का पट खोल दिया गया. छठ पर्व खत्म होते ही भगवान भास्कर के दर्शन हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
श्रद्धालुओं के भीड़ के वजह से मेला जैसा दृश्य दिख रहा था.सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा व विद्यार्थी वृंद कल्याणपुर के सदस्यों द्वारा श्रद्धालु को भगवान के दर्शन को लेकर आने-जाने के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी थी.