गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर उर्फ ढालो रविदास द्वारा पैक्स गोदाम से संबंधित प्रभार अब तक नहीं दिये जाने से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव परेशानी महसूस करने लगे है़ नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्री यादव बताते हैं
कि पुराने पैक्स अध्यक्ष द्वारा गोदाम से संबंधित प्रभार नहीं देने के कारण पंचायत के कृषकों के धान अधिप्राप्ति कार्य में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है़ इन्होंने बताया कि चुनाव का परिणाम आने के उपरांत ही निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष को अपना प्रभार निर्वाचित अध्यक्ष को सौंप देना था़
जिसे पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा अबतक नहीं किया गया है. साथ ही बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए बनाया जा रहा पैक्स गोदाम भी दो वषोंर् से अधूरा है़ जिसकी सुधि आज तक किसी भी पदाधिकारी ने नही ली है़ जबकि इसे लेकर पदाधिकारी को भी सूचित किया गया है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है.
सरकार कृ षकों को कृ षि क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे चुकी है़ धान फसल के पैदावार के बाद उसके खरीदगी को लेकर जिला पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रखंडों में भी धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के द्वारा प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर कृषकों के धान अधिप्राप्ति के लिए पंचायतवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया जा रहा है़
जिससे कृषकों के धान की खरीदी कर सरकार से मिल रहे धान अधिप्राप्ति की राशि उन्हें ससमय दिया जा सके. लेकिन सेवा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के कारण हमारे समक्ष विषम स्थिति है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर उर्फ ढालो रविदास द्वारा अबतक पैक्स बैंक का आडिट नहीं करवाया गया है़ गोदाम कार्य भी अधूरा है जिसकी जांच की जा रही है.
मामले में वित्तीय अनियमितता पाई गयी तो उन पर कार्रवाई की जायेगी़ लक्ष्मीपुर पैक्स को आपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक बाल सूर्य विनय ने बताया की पूर्व पैक्स अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए विकास के कार्य जांच-पड़ताल किया जा रहा है़ अगर अनियमितता उजागर हुई तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवायी की जायेगी़