जमुई : दीपावली के पूर्व बुधवार को शहर में जाम की वजह से लोग काफी परेशान रहे. जाम के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.. जाम की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और खरीदारी करने वाले लोग भी काफी परेशान नजर आये.
सड़क पर जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होने से स्कूली बच्चे, कार्यालय जाने वाले कर्मियों, बाजार में दीपावली को लेकर खरीदारी करने वाले लोगों सहित अपने घर तक पहुंचने वाले वाहन सवार और पैदल चलने वाले लोग काफी परेशान दिखे.कहां-कहां लगता है जामशहर के कचहरी चौक से बाजार क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश बड़े व छोटे चारपहिया वाहनों के प्रवेश करने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
कमोवेश यही हाल थाना चौक, महाराजगंज, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़, बोधवन तालाब आदि का रहा. यहां जाम से लोग जूझते नजर आये. जाम की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था.
लोगों की माने तो दुकानदारों द्वारा सड़क के अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण भी बाजार की सड़के संकरी हो गयी है और इस वजह से भी जाम लग रहा है.पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लगता हैं जामशहर में दोपहिया व छोटे चारपहिया वाहन चालकों द्वारा जैसे-तैसे वाहनों का परिचालन करने और जहां तहां वाहनों को खड़ा कर देने के कारण जाम लग जाता है.
काफी हद तक शहर पर ठेला व रिक्शा को जहां तहां खड़ा करके माल लोड अनलोड से भी जाम लगता है. काफी हद तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश कर जाने के कारण भी जाम लग रहा है.
लोगों की माने तो प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा को देखते हुए बाजार में जाम लगने से रोक लगाने के लिए ना तो कोई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गयी है और ना तो बाजार क्षेत्र से वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जिसके कारण जाम लग रहा है.