=खैरा : प्रखंड क्षेत्र के खैरा के दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी श्री निवास को आवेदन देकर गांव के ही पुतुल देवी पर आम गैरमजरूआ जमीन पर इंदिरा आवास मकान बनाने का आरोप लगाया है.
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि खैरा गढ़ के पश्चिम में आम गैरमजरूआ जमीन है. जिसमें नवीन प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है. उसी कैंपस में पुतुल देवी जबरन कब्जा कर मकान बनाने की कोशिश कर रही है.