झाझा : बीते 20 अक्तूबर को नगर क्षेत्र के पीपराडीह मुहल्ले से चोरी की गयी सामग्री के साथ उसका घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को झाझा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के पताव निवासी श्रीकांत ठाकुर स्थानीय पीपराडीह मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. श्रीकांत 20 अक्टुबर की शाम को घर में ताला बंद कर पैतृक गांव पताव गया था.
पुन: 21 अक्टुबर को जब वापस पीपराडीह लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है तथा घर में रखा बैट्री, इन्वर्टर व साइकिल समेत नगदी आदि गायब है. गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना थाना को दिया गया था. झाझा पुलिस कार्रवाई करते हुए चोरी की गयी सामानों के साथ पीपराडीह निवासी अनुप रावत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुप की गिरफ्तारी में एसआइ रामावतार पासवान, सोमनाथ राय के अलावे सैप के जवान मौजूद थे.