जमुई : वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का सोमवार को भव्य तरीके से विसर्जन किया गया. इस दौरान जय दुर्गे- जय दुर्गे, मां फिर तुम आना के नारों और मनुहार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.
नगर भ्रमण के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा को बोधवन तालाब पर ले जाकर विसर्जन से पूर्व समिति के सदस्यों ने ले जाकर रखा. जहां पंडित कृष्णकांत आचार्य उर्फ शिरोमणि झा तथा समिति के सदस्यों ने माता की विधि विधानपूर्वक आरती की. तत्पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इस दौरान पुलिस की काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी.