जमुई :बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रवि यादव की अध्यक्षता में संघ के सदस्यों की एक बैठक बकाया वेतन भुगतान एवं वेतन निर्धारण के मुद्दे को लेकर हुए.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रधान सचिव के आदेश की अभेलना कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले वेतन निर्धारण हेतु शिविर नहीं लगाये जाने की शिकायत पैक्स के माध्यम से मुख्य सचिव से की गयी.
साथ ही डीइओ द्वारा वेतन निर्धारण व भुगतान के मामले में प्रधान सचिव के आदेश के अवहेलना पर शिक्षकों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि नवरात्रा के छुट्टी में वेतन निर्धारण की बात कह कर डीईओ तीन माह के बकाये वेतन से जिले के 7 हजार शिक्षकों को वंचित रखने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दुर्गा पूजा के छुट्टी से पूर्व नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया था. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रधान सचिव के आदेश की अवहेलना कर शिक्षकों को दुर्गा पूजा में भी वेतन के लिए तड़पने के लिए छोड़ दिया है.
अगर दुर्गा पूजा से पूर्व बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे. इस अवसर पर मुरारी शर्मा,आशुतोष कुमार,रवि सिंह,भोला कुमार,राम प्रवेश यादव,शंकर यादव,संजय सिंह,दिपेंद्र कुमार दीपक,राजीव वर्णवाल आदि मौजूद थे.