लक्ष्मीपुर : आगामी 12 अक्तूबर को होने वाले प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मुख्य पार्टियों का चुनाव प्रचार तथा जन संपर्क अभियान की शुरुआत हो गयी है.
मंगलवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले लक्ष्मीपुर प्रखंड में महागठबंधन से जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत जन संपर्क अभियान कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया.
इस दौरान पंचायत के मोहनपुर,कर्रा, पूर्णाडीह, डोमारहर होते हुए ककनचौर पंचायत के सोदीपी, मढैया पंचायत के मढ़ैया, हरला पंचायत के हरला, मेदनीपुर, कर्णपुर, धरवा, हिरंबा आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मिले तथा कहा कि पिछले पांच साल तक आप क्षेत्र वासियों के लिए किये गये मजदूरी का मेहनताना मांगने आया हूं.
आपका आर्शीवाद मिला तो क्षेत्र के शेष बचे कार्य को भी निबटाने का काम करुंगा. मैं अपने काम का मजदूरी मांगने आया हूं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास के लिए किये गये कार्य का लेखा जोखा भी मतदाता के सामने रखा.
इस अवसर पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव, विजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पवन रंजन साह, गुड्डू पासवान, पप्पल झा, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मनोहर कुमार के अलावे दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.