प्रतिनिध : जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर बाजार के ग्रामीणों ने जयपुर दुर्गा मंदिर के समीप चौक पर वोट बहिष्कार का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि वर्षों से जयपुर के लोग बिजली, सड़कों के बिना तरस रहे है.
जिस पर कोई नेताओं का ध्यान नहीं है. वोट मांगने के समय सारे समस्या देख कर पूर्ण करने की बात कहते है और चुनाव जीत जाने के बाद एक दिन भी ग्रामीणों के सामने नहीं आते है.
ग्रामीण राजेंद्र साह, दिलीप जायसवाल, घनश्याम साह, मो. अमीन अंसारी, मो. इकबाल, मो. सरीफ सहित अन्य ने बताया कि विधान सभा चुनाव में वोट बहिष्कार करते हुए सभी नेताओं को काला झंडा दिखाया जायेगा.
आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
जयपुर . ओपी क्षेत्र में आचार संहिता के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक भाजपा का पोस्टर दीवार पर लगा हुआ है. जो आचार संहिता का साफ उल्लंघन होता प्रतीत हो रहा है.
क्षेत्र के चिडि़यामोड़ पर दो मकान के दीवार पर लगे पोस्टर में अबकी बार भाजपा सरकार आओ बदलें बिहार लिखा हुआ है. इनके अलावे कधार, तेतरिया मुख्य सड़क के किनारे पोस्टर लगा हुआ है.
जयपुर में भरा पुलिस कर्मी . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विधान सभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में अधिक संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गये है. जिससे आम लोगों में उत्साह बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अब किसी तरह की बाधा चुनाव के दौरान नहीं आयेगी.