गिद्घौर (जमुई): गिद्घौर-झाझा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर बनझुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार से झाझा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत के स्कार्ट वाहन में टक्कर मार दी. इसमें स्कॉर्ट गाड़ी के चालक नागेंद्र सिंह, हवलदार नगीना पासवान व सिपाही राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्ट गाड़ी के पीछे ही बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री की गाड़ी थी. अचानक हुए टक्कर के मंत्री के वाहन चालक ने सूझबूझ से वाहन को नियंत्रित कर घटना होने से बचाया. उक्त घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने घायल को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.
ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामस्वरूप चौधरी व चिकित्सीय दल ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल स्कॉर्ट वाहन के चालक नागेंद्र सिंह, हवलदार नगीना पासवान व सिपाही राकेश कुमार को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल के रहे स्पीड ब्रेकर को जेसीबी वाहन से हटाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह व गिद्घौर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे.