21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था: बस स्टैंड पर यात्रियों को नहीं मिलती सुविधा

जमुई: जिला जज व डीडीसी आवास के समीप स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. यात्री सुविधा के नाम पर यहां मात्र एक चापाकल लगा हुआ है जो अक्सर खराब ही रहता है. आस-पास के लोगों की मानें तो प्रत्येक दिन यहां सौ से ज्यादा वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और […]

जमुई: जिला जज व डीडीसी आवास के समीप स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. यात्री सुविधा के नाम पर यहां मात्र एक चापाकल लगा हुआ है जो अक्सर खराब ही रहता है. आस-पास के लोगों की मानें तो प्रत्येक दिन यहां सौ से ज्यादा वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और करीब एक से डेढ़ हजार मुसाफिर विभिन्न वाहनों से अपने गंतव्य को आते-जाते हैं, लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा आज तक इस वाहन पड़ाव की कोई सुधि नहीं ली गयी. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष इस स्टैंड के माध्यम से नगर परिषद को राजस्व के नाम पर लाखों रुपये की आमदनी होती है, लेकिन नगर परिषद द्वारा न तो इस स्टैंड की साफ-सफाई करायी जाती है और न ही यहां कोई सुविधा बहाल की गयी है.

सबसे ज्यादा परेशानी तो यहां वाहन पकड़ने के लिए आने वाले औरतों और बच्चियों को होता है. क्योंकि यहां पर शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. यात्री अंजनी राय व पवन राय बताते हैं कि इस स्टैंड पर न तो पेयजल और ना ही शेड की व्यवस्था है. इस भीषण गरमी में भी हमलोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है और धूप में ही खड़े होकर वाहन का इंतजार करना पड़ता है. खैरा निवासी विजय कुमार राम ने बताया कि इस स्टैंड में लोगों के बैठने के लिए एक टूटा-फूटा भवन है,जिसमें कोई व्यवस्था नहीं है. यात्री विवेका सिंह व शैलेंद्र सिंह की मानें तो स्टैंड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम होते ही स्टैंड में अंधेरा छा जाता है और जुआरियों तथा शराबियों का अड्डा लग जाता है.

इन लोगों ने बताया कि पास में ही एसपी आवास और प्रखंड कार्यालय है. इसके बावजूद भी हमलोग शाम होते ही अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं. प्रशासन को इस स्टैंड पर सारी व्यवस्था समुचित तरीके से करनी चाहिए. ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें