13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने सभा में किया उपलब्धियों का बखान

झाझा: पूरे जिले के साथ झाझा का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है. उक्त बातें सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने स्थानीय रेलवे स्टेशन क्लब में मंगलवार को आयोजित माल पहाड़िया कल्याणकारी महासंघ द्वारा आयोजित विराट धन्यवाद जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान मंत्री श्री […]

झाझा: पूरे जिले के साथ झाझा का विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है. उक्त बातें सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने स्थानीय रेलवे स्टेशन क्लब में मंगलवार को आयोजित माल पहाड़िया कल्याणकारी महासंघ द्वारा आयोजित विराट धन्यवाद जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

इस दौरान मंत्री श्री रावत ने झाझा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य गांव-गांव व गली-गली तक सड़क, बिजली,पानी सहित अन्य व्यवस्था को बहाल करवाना है.जिसे लेकर लगातार मेरी ओर से प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने सूबे की सरकार के कार्यकलाप की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के अलावे कई मूलभूत सुविधाओं के विकास की गंगा बहा रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री समाज के हर तबके के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सभी लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं.

विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्रओं के लिए पोशाक राशि से लेकर छात्रवृत्ति राशि भी प्रोत्साहन के रुप में दिया जा रहा है. जिसका असर विद्यालय में देखने को मिल रहा है. सरकार स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने को ले कर विद्यालय को संसाधन युक्त करने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन खैरा ने की. जबकि मंच संचालन सुभाषचंद्र ने किया. मौके पर मुकेश राजहंस, सुबोध केशरी, अब्दुल कैयूम, ई शंभूशरण, प्रदीप खैरा, देबूनाथ, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में खैरा जनजाति के पुरुष और महिला मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें