उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के अधिकार पर हमला बोला जा रहा है. मोदी सरकार मेक इन इंडिया का नारा देकर विदेशी कंपनियों को सस्ते श्रम का फायदा और भूमि अधिग्रहण कर अधिक मुनाफा कमाने का न्यौता दे रही है. केंद्र सरकार द्वारा वार्षिक बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्याह्न् भोजन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में भारी कटौती की गयी है. उन्होंने कहा कि इन सारे हमलों के खिलाफ विशाल जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर मुन्ना पंडित,संजय पंडित,मो. हैदर,मनोज रावत समेत ऐक्टू के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Advertisement
ऐक्टू ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
जमुई: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू ) के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला इकाई ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. सरकार द्वारा कॉरपोरेट परस्त नीति को अपनाये जाने और श्रम कानूनों में संशोधन कर श्रमिकों पर हमले के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला गया. पुतला दहन से पूर्व सिरचंद नवादा […]
जमुई: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू ) के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला इकाई ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. सरकार द्वारा कॉरपोरेट परस्त नीति को अपनाये जाने और श्रम कानूनों में संशोधन कर श्रमिकों पर हमले के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला गया. पुतला दहन से पूर्व सिरचंद नवादा से कचहरी चौक तक विरोध मार्च निकाला गया.
पुतला दहन के पश्चात विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ऐक्टू के जिला प्रभारी वासुदेव राय ने कहा कि मोदी सरकार एक साल पूरा कर अच्छे दिन का जश्न मना रही है और महंगाई दूर कर तथा काला धन वापस कर गरीबों को पंद्रह लाख रुपया देने का वादा भूल गयी है. प्रधानमंत्री अपने आप को मजदूर कहा करते हैं लेकिन आज वे कोरपोरेट घरानों के एजेंट के रुप में कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement