मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बैजाडीह निवासी 80 वर्षीय वासुदेव सिंह के रूप में की गयी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार सभी लोग वाहन छोड़ कर भाग गये. घटना स्थल पर आड़े-तिरछे ट्रैक्टर के खड़े होने व जुटी भारी भीड़ के कारण काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु, एसआइ उस्मान अली, सुदर्शन यादव, राकेश सिंह, रविंद्रनाथ मिश्र आदि पुलिस अधिकारी सैप जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. ट्रैक्टर के संदर्भ में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.
ट्रैक्टर पर रखे खाना बनाने के वर्तन और बिछे पुआल से लोगों ने कयास लगाया कि झुमराज स्थान से पूजा कर लौट रहे होंगे. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि वासुदेव सिंह प्रत्येक दिन की भांति शाम के समय घर से पैदल सोनो चौक के लिए निकले थे कि सिंचाई कॉलोनी के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.