17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाजन का कर्ज चुकाना हुआ मुश्किल

जमुई: अल्पवृष्टि, अनावृष्टि, पाला व असमय बारिश तथा ओलावृष्टि से धान, गेहूं, अरहर, मसूर, सरसों, प्याज आदि की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गयी है और ऐसी स्थिति में किसानों के लिए महाजन से खेतीबारी के नाम पर ब्याज पर ली गयी राशि को वापस करने और परिवार का भरण-पोषण करना दूभर हो गया है. […]

जमुई: अल्पवृष्टि, अनावृष्टि, पाला व असमय बारिश तथा ओलावृष्टि से धान, गेहूं, अरहर, मसूर, सरसों, प्याज आदि की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गयी है और ऐसी स्थिति में किसानों के लिए महाजन से खेतीबारी के नाम पर ब्याज पर ली गयी राशि को वापस करने और परिवार का भरण-पोषण करना दूभर हो गया है.

शाहपुर निवासी किसान सुखदेव साह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा की वजह से एक -एक करके सारी फसल बर्बाद हो गयी. हमने बड़ी मेहनत से लगभग एक से दो लाख रुपया खेती में खर्च किया था और प्रतिदिन अपने खेतों पर चार से पांच घंटा मेहनत किया करते थे. इस उम्मीद के साथ अपने खेतों में फसल लगायी थी कि फसल कटने के बाद जो आमदनी होगी उससे बेहतर तरीके से अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे और बाल-बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे.

लेकिन फसल के बरबाद हो जाने पर काफी कम आमदनी हुई और लगायी गयी पूंजी भी बेकार चली गयी. उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि 40 से 50 हजार रुपया दो प्रतिशत ब्याज की दर से कर्ज के तौर पर लिया था. उनकी मानें तो अब कर्ज चुकाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन खेती हमारा मुख्य धंधा है और अभी से ही खरीफ फसल की तैयारी में जुट जायेंगे. वहीं किसान विनोद साव की मानें तो बारिश, ओलावृष्टि आदि की वजह से लगभग सारी फसल बरबाद हो गयी है.

मैंने चालीस से पचास हजार रुपया खेती के नाम पर खर्च किया था और प्रतिदिन अपने खेतों में छ: से आठ घंटा मेहनत करता था. फसल कटाई के बाद होने वाली आमदनी से अपने बेटी की शादी करने और घर-परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से करना चाहता था. लेकिन फसल बरबाद होने से मैं बुरी तरह टूट चुका हूं और सिवाय घाटा के मुङो कुछ भी नहीं मिला. खेती के नाम पर एक लाख रुपया तीन प्रतिशत ब्याज पर लिया था. अब मैं फिर से धान के फसल की बुआई के लिए तैयारी शुरू कर दूंगा. खेती हमारे भोजन और जीवन का आधार है इसलिए उसे नहीं छोड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें