Advertisement
तपिश बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ी, बाजार गुलजार
नींबू , बेल, खीरा, ककड़ी, तरबूज की बिक्री में तेजी जमुई : विगत तीन-चार दिनों से गरमी की तपिश बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थो की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. गरमी की तपिश का आलम यह है कि दस बजे के बाद लोग सड़क किनारे लगे स्थायी व अस्थायी दुकानों पर खड़े होकर […]
नींबू , बेल, खीरा, ककड़ी, तरबूज की बिक्री में तेजी
जमुई : विगत तीन-चार दिनों से गरमी की तपिश बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थो की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. गरमी की तपिश का आलम यह है कि दस बजे के बाद लोग सड़क किनारे लगे स्थायी व अस्थायी दुकानों पर खड़े होकर अपनी प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय पदार्थ का आनंद लेते देखे जाते हैं.
बाजार में थम्स अप, पेप्सी, कोका कोला, स्प्राइट समेत अन्य मौसमी शीतल पेय पदार्थो आदि की मांग अचानक बढ़ गयी है. बाजार में गन्ना का रस दस से पंद्रह रुपये प्रति ग्लास, मौसमी का रस पंद्रह से बीस रुपये प्रति ग्लास, अनार का रस चालीस से पचास रुपये प्रति ग्लास, मिल्क सेक पंद्रह से बीस रुपये प्रति ग्लास, सत्तू का शर्बत दस से पंद्रह रुपये प्रति ग्लास, आइसक्रीम दस से पचास रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है.
वहीं नींबू , बेल, खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि की भी बिक्री में तेजी आ गयी है. बाजार में नींबू तीन से पांच रुपये प्रति पीस, बेल दस से बीस रुपये प्रति पीस, खीरा बीस रुपये प्रति किलो, ककड़ी पांच रुपये प्रति पीस तथा तरबूज बीस रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement