जमुई : सांसद चिराग पासवान द्वारा मात्र सात ट्रांसफॉर्मर लगवा कर 260 ट्रांसफॉर्मर लगवाने की जानकारी देकर जमुई की भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. उक्त बातें जदयू सलाहकार समिति के सदस्य इंजीनियर शंभूशरण प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद काम कम और बयानबाजी अधिक कर रहे हैं. इसके अलावे जदयू सलाहकार समिति के सदस्य ने कहा कि वर्तमान में दो-चार दिन पूर्व स्थानीय सांसद द्वारा प्रधानमंत्री सड़क का जो उदघाटन किया गया है उक्त सड़क का निर्माण काफी पूर्व में किया जा चुका था.
और उसमें स्थानीय सांसद का कोई योगदान भी नहीं हुआ था. लेकिन सांसद महोदय ने अपनी वाहवाही बटोरने के लिए अधिकारियों पर दबाब बना कर उसका उदघाटन किया है. जिले में अब तक 110 ट्रांसफॉर्मर विधायक व सांसद निधि से लगाये गये है. जिसमें से सर्वाधिक 74 ट्रांसफॉर्मर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत द्वारा झाझा विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया है. इंजीनियर शंभूशरण ने बताया कि बिहार सरकार के नये निर्णय के अनुसार ट्रांसफॉर्मर लगवाने में अब सांसद व विधायक निधि का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि सांसद अभी नये है. इसलिए अपने राजनीतिक कैरियर की बुनियाद झूठ के बजाय वास्तविक तथ्यों पर खड़ा करने का प्रयास करें.