17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में अन्नू व कुसुम की जोड़ी को प्रथम पुरस्कार

गिद्घौर: प्राइवेट स्कूल एडं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल लारा बच्चों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता करवाया गया. जिसमें क्षेत्र के सभी निजी विद्यालय के छात्र छात्र ने भाग लिया. मौके पर छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबंध लेखन, साइकिल […]

गिद्घौर: प्राइवेट स्कूल एडं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल लारा बच्चों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता करवाया गया. जिसमें क्षेत्र के सभी निजी विद्यालय के छात्र छात्र ने भाग लिया.

मौके पर छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबंध लेखन, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता किया गया. मौके पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी के संस्थापक किस्टो झा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा यह विद्यालय ग्रामीण तबके के लोगों के हितों को ध्यान में रख कर कई दशकों से पारंपरिक शिक्षा को जीवंत बनाने के लिए प्रयत्नशील है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा. इसके लिये आप सबों का सहयोग आपेक्षित है.

प्रतियोगिता में अब्बल आये स्वामी विवेकानंद एकेडमी के अन्नू व कुसुम की जोड़ी को प्रथम, बिनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र राकेश रौशन व अनमोल की जोड़ी को लितीय व स्वामी विवेकानंद के ही कन्हैया व पप्पू की जोड़ी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. चित्रकला में स्वामी विवेकानंद एकेडमी के कन्हैया ने प्रथम, गिद्घौर सेंट्रल स्कूल की रीया राव लितीय, व ब्लेक डायमंड पब्लिक स्कूल जमुई की अनामिका झा, ने तृतीय स्थान व गिद्घौर सेंट्रल स्कूल की खुशी, ने चौथा स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद एकेडमी के छात्र अन्नू प्रथम, कन्हैया लितीय, व अनुष्का ने तृतीय व साइकिल रेस में भी स्वामी विवेकानंद के ही छात्र राजीव प्रथम सूरज लितीय व पप्पू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया. कार्यक्रम समापन उपरांत आगंतुक अतिथि वयोवृद्घ शिक्षक सह आचार्य कलानंद पांडेय, मुखिया असोक रविदास के हाथों सभी विजेताओं को ट्रॉफी मेडल व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय शिक्षक अभिषेक झा ने किया. निर्णायक की भूमिका शिक्षक जितेन्द्र झा, अवध किशोर तांती, व राजू सिंह, ने निभायी. इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य राजहंस, सचिव रत्नेश कुमार, शिक्षका विमला कुमारी, प्रियंका झा, निलेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें