13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ के नवनिर्मित प्रशाल का उद्घाटन

जमुई: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित प्रशाल का उद्घाटन विधान पार्षद सह संघ के महासचिव केदारनाथ पांडेय व विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि हमलोग शिक्षकों की मांगों को लेकर अनवरत संघर्ष कर […]

जमुई: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित प्रशाल का उद्घाटन विधान पार्षद सह संघ के महासचिव केदारनाथ पांडेय व विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि हमलोग शिक्षकों की मांगों को लेकर अनवरत संघर्ष कर रहे हैं.

1965 से लेकर 1980 तक लगातार संघर्ष किया तो शिक्षकों का सरकारीकरण हुआ. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई को लेकर हमलोग अनवरत संघर्ष कर रहे हैं. पुराने शिक्षकों का कोई भी मांग अब बांकी नहीं है. हमलोगों को नये शिक्षकों की मांगों को लेकर पुरजोर संघर्ष करना है. उनकी मांग को लेकर भी 2006 से हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं.

हमारी इन मांगों के आगे सरकार को एक दिन झुकना ही होगा. विधान पार्षद संजीव सिंह ने कहा कि हमलोग शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हरहमेशा सरकार के समक्ष मांग उठाते रहते हैं और सदन के भीतर भी शिक्षकों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक आदि काल से ही समाज के लिए पूजनीय है और रहेंगे. क्योंकि एक गुरु अपना सब कुछ लुटाकर शिष्य को बेहतर शिक्षा देता है और उसे एक सामाजिक मानव बनने की राह दिखाता है. जब तक नियोजित शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की तरह वेतनमान व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेगी. तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

मैं हरहमेशा संघर्ष में आपके साथ हूं. शिक्षक का इस राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. लेकिन सरकार शिक्षकों के प्रति बिल्कुल लापरवाह है. सरकार को एक दिन विवश होकर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही होगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामपुकार सिंह, महासचिव रत्नेश्वर शर्मा, लखीसराय जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह व सचिव रामभरोसी सिंह, मुंगेर जिला सचिव वकील राम, गौरीशंकर सिंह, समरेश कुमार, नीलम सिंह, मो. खालिद हुसैन, दीनानाथ पांडेय, प्रमंडलीय सचिव अशोक राय, प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें