11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरा में रेलवे ट्रैक पार कर स्टेशन से बाहर आते हैं लोग

कजरा: किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी है. जबकि किऊल रेलवे को बेहतर राजस्व देता है. करीब 10 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव से अब भी स्टेशन वंचित है. यात्री शेड की कमी, लो वोल्टेज के कारण पेयजल की आपूर्ति में बाधा होती है. मात्र एक टिकट काउंटर है. ऊपरी पैदल पुल […]

कजरा: किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी है. जबकि किऊल रेलवे को बेहतर राजस्व देता है. करीब 10 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव से अब भी स्टेशन वंचित है. यात्री शेड की कमी, लो वोल्टेज के कारण पेयजल की आपूर्ति में बाधा होती है. मात्र एक टिकट काउंटर है. ऊपरी पैदल पुल स्टेशन परिसर के पूर्वी भाग में है. इससे लोगों को प्लेटफॉर्म पार करने में परेशानी होती है.
कजरा रेलवे स्टेशन से विभिन्न स्थानों के लिए आवागमन करने वाले रेल यात्री रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग में है. सूर्यगढ़ा व अन्य क्षेत्र के लोग स्टेशन परिसर के पश्चिम दिशा के सड़क मार्ग से जुड़े हैं. ऐसे में पूरब की ओर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण बहुत कारगर नहीं है. ट्रेनों से उतर कर वाहन लेने अथवा अपने गांव जाने के लिए रेल यात्रियों को पश्चिम दिशा में आना होता है. इसके लिए रेलवे ट्रैक पार करना वे सुगम समझते हैं.

ऐसे में बिना ठहराव वाले ट्रेनों के चपेट में आने का खतरा बना रहता है. हालांकि करीब तीन साल पूर्व इसी दिशा में ऊपरी पुल निर्मित था, जिसे नवनिर्माण में हटा कर पश्चिमी दिशा में नये सिरे से बनाया गया है. उस समय स्थानीय लोगों के विरोध के बाद वहां नये ट्रैक के निर्माण के बाद ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन मिला था. ट्रैक का निर्माण हो चुका है. मगर अभी तक दूसरे पैदल पुल का निर्माण नहीं कराया गया. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

कजरा विकास समिति के सचिव मुन्नीलाल मंडल, कांता किशोर गुप्ता ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन रेल प्रबंधक को सौंपते हुए उक्त समस्या को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की थी. परंतु वर्षो बाद भी उक्त समस्या का समाधान नहीं हो सका. समिति के सचिव श्री मंडल ने बताया कि तत्कालीन डीआरएम रवींद्र नाथ गुप्ता ने विभाग में राशि का अभाव बता कर ऊपरी पैदल पुल निर्माण में व्यवधान बताया था. राशि की उपलब्धता के बाद निर्माण कार्य कराये जाने की आश्वासन दिया था, परंतु अभी तक निर्माण कार्य लंबित पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें