मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्नातक स्तरीय परीक्षा सुभाष कुमार ने कहा कि परीक्षा को लेकर कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 5114 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
इन सभी केंद्रों पर कदाचाररहित एवं निष्पक्ष परीक्षा के संचालन हेतु तीन पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है और प्रति दो सौ परीक्षार्थी पर एक केंद्र प्रेक्षक और प्रत्येक सौ परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त केंद्र प्रेक्षक परीक्षा से पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र का भौतिक सत्यापन कर लें. वरीय उप समाहर्ता श्री कुमार ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा कार्य बेहतर तरीके से संपन्न कराना है .
परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी और परीक्षा के दौरान केंद्र के भीतर परीक्षार्थी, ड्यूटी पर तैनात अधिकार व विद्यालय कर्मियों को छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. परीक्षा का संचालन दोपहर दो बजे से 4:15 बजे तक किया जायेगा. परीक्षा में तैनात कर्मी फॉर्म 4 में इस बात का प्रमाण देंगे कि उनका कोई सगा-संबंधी परीक्षा में अभ्यर्थी नहीं है. इस अवसर पर एसडीएम रमेंद्र कुमार के अलावे सभी वरीय उप समाहर्ता व केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी वीक्षकों को बेहतर तरीके से परीक्षा संचालन करने और आयोग के सभी दिशानिर्देशों का हर हाल में परीक्षा के दौरान अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर दर्जनों वीक्षक मौजूद थे.