सोनो: ढोढरी पंचायत के गोरवामटिहारा गांव में रविवार को कब्रिस्तान की घेरा बंदी का निर्माण कार्य पुन: शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में शुरू हो गया. अगले एक व दो दिनों में ग्रामीणों द्वारा बनाया जा रहा सड़क के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जायेगी.
रविवार को दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में एक-दूसरे को सहयोग देते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य शुरू करते हुए नींव की खुदाई का कार्य शुरू किया गया. मौके पर दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला पार्षद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा व लोहा के बबलू सिंह सहित अन्य पंच भी उपस्थित थे.
इससे पूर्व शनिवार को बीआरसी परिसर में दोनों समुदाय के मुख्य-मुख्य लोगों की एक शांति बैठक रंजीत विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने शांति पूर्ण कार्य कराये जाने पर सहमति दिया था. एक पक्ष के भोला यादव व दूसरे पक्ष के अयुब अंसारी ने अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठक में भाग लिया. सार्थक पहल से दोनों समुदाय में तनाव दूर हुआ और सड़क निर्माण कार्य होने व कब्रिस्तान का घेराबंदी किये जाने की बाधाएं दूर हुई है. बताते चले कि एक समुदाय के लोग श्रमदान से रास्ता निर्माण कर रहे थे. जबकि दूसरे समुदाय के कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य संवेदक द्वारा लगभग एक माह पूर्व शुरू किया गया था. परंतु सड़क निर्माण कार्य में बांधाओं के बीच कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य भी बाधित कर दिया गया था. इससे दोनों समुदाय के लोगों के बीच तनाव व्याप्त था. हालांकि प्रशासन द्वारा भी लगातार तनाव दूर कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था.