सोनो: प्रखंड के बलथर पंचायत अंतर्गत नावाडीह तेरूखा गांव में रविवार को क्षत्रिय संघ जमुई की एक समीक्षात्मक बैठक संघ के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संगठन के उद्देश्य, लक्ष्य व अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरत मंदों की सहायता प्रदान करना संघ का उद्देश्य है. ढ़ाई वर्षो में संघ के द्वारा दुर्घटना से आहत 8 परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के अलावे संबल प्रदान किया. शिक्षा के क्षेत्र में भी संघ का सकारात्मक सोच है. वैसे मेधावी जरुरतमंद छात्रों की मदद के लिये भी संघ आगे आयेगा. संघ के उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय संघ राजनीति से हट कर सिर्फ एक सामाजिक संगठन है.
जिसके द्वारा लोग भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़ कर मदद के लिये आगे आते है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह होने वाले बैठक में जिला के तमाम क्षेत्रों के सामाजिक संरचना व जरूरतों पर चर्चा की जाती है. संघ के पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों लये सदस्यों को संघ से जोड़ा गया. सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर कपिलदेव सिंह, नंदकिशोर सिंह, भरत प्रसाद सिंह, नागेश्वर सिंह, ललित नारायण सिंह, चुनचुन सिंह, रंजीत सिंह, अजरुन सिंह, महेश सिंह, कैलाश सिंह, परमानंद सिंह, रोहित सिंह, सत्य नारायण सिंह, मुन्ना सिंह, तपेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. सेवा निवृत शिक्षक चुनचुन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.