11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआरएम ने झाझा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

झाझा : दानापुर मंडल के सहायक रेलवे प्रबंधक अरविंद कुमार रजक बुधवार को विशेष सैलून से झाझा आकर रेलवे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. अपने विशेष सैलून से पहुंचे श्री रजक अधिनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन, उपरी पुल, क्रू कार्यालय, ऐआरटी भान, रनिंग रूम के अलावे कई जगहों का निरीक्षण किया एवं अधीनस्थ […]

झाझा : दानापुर मंडल के सहायक रेलवे प्रबंधक अरविंद कुमार रजक बुधवार को विशेष सैलून से झाझा आकर रेलवे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. अपने विशेष सैलून से पहुंचे श्री रजक अधिनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन, उपरी पुल, क्रू कार्यालय, ऐआरटी भान, रनिंग रूम के अलावे कई जगहों का निरीक्षण किया एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया.

श्री रजक झाझा में चल रहे विकास कार्यों का जायजा उपस्थित आईओडब्ल्यू एकेहेम्ब्रम के अलावा अन्य अधिकारियों से लिया. उन्होंने झाझा में एआरटी भान के अलावा अन्य भान का भी बारीकी से निरीक्षण किया.
रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेलवे कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में विशेष तौर पर पूछताछ की. जिसमें चालक, सहायक चालक, टीटी, गार्ड समेत कई लोगों ने कहा कि आज भी रनिंग रूम में खाना की समस्या लगातार बनी हुई है. रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि एक तो हमलोग लंबी -लंबी ड्यूटी करके आते हैं.
उसके बाद रनिंग रूम में खाने की प्रॉपर व्यवस्था नहीं हो पाती है ऐसे में हम सब कर्मचारियों को काम करने में काफी दिक्कत हो जाती है. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि रूम खाली नहीं रहने के कारण हमलोगों को अपने-अपने बारी का इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में आराम करने का हमारा समय बरबाद हो जाता है.
एडीआरएम ने सभी कर्मियों की समस्याओं सुनने के बाद कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण समय पर कर दिया जाएगा. मौके पर एइएन आशीष कुमार, स्टेशन प्रबंधक सोनेलल सोरेन, सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, पीडब्ल्यूआइ के राजेश कुमार, सीएचआइ संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें