झाझा : स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के द्वारा मलिन बस्ती में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आईसीडीएस के द्वारा पोषण मेला का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाए गए शिविर के पोषक क्षेत्र के घरों में घूम-घूमकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया एवं शिविर में आने का आह्वान किया.
Advertisement
शिविर लगा लोगों को दी गयी पोषण की जानकारी
झाझा : स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के द्वारा मलिन बस्ती में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आईसीडीएस के द्वारा पोषण मेला का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाए गए शिविर के पोषक क्षेत्र के घरों में घूम-घूमकर लोगों को स्वास्थ्य […]
मौके पर मौजूद रेफरल चिकित्सा प्रभारी डॉ. बीके राय ने बताया कि इस योजना के तहत पोषक क्षेत्र के सभी लोगों का नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवाई एवं अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है. इसी के तहत यह शिविर लगाई गई है.
इस शिविर में लगभग 200 लोगों की जांच की गई. इसकी जांचोपरांत उचित दवा भी नि:शुल्क दिया गया. उक्त शिविर में जिला यक्ष्मा के अलावा कुष्ठ रोग चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक के अलावा अन्य चिकित्सक भी भिन्न-भिन्न रोगियों का इलाज किया एवं दवाई दिया. डॉक्टर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य निचले तबके के लोगों के स्वस्थ में सुधार एवं जीवन शैली में बदलाव करने का उद्देश्य है.
शिविर में आये मरीजों एवं अन्य लोगों के बीच भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कंचन देवी के द्वारा फलों का वितरण किया गया. मौके पर डॉ. रविरंजन, डॉ. शेखर, डॉ. एके सिन्हा, महेंद्र कुमार, यूनिसेफ की शिवानी कुमारी, अशोक कुमार के अलावा नवल किशोर, पुष्पा देवी, सरिता मुर्मू समेत कई स्वास्थ्य कर्मी, आईसीडीएस एवं अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement