12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलथर पुल से टकराया लदा पिकअप वैन, 1656 बोतल विदेशी शराब जब्त

सोनो : बीते सोमवार की देर रात्रि पुलिस वाहन को देख तेज गति से भाग रहा शराब लदा एक पिकअप वैन सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के बलथर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में घायल चालक व कारोबारी मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद एसआइ राजमणि सिंह व उत्पाद विभाग के एसआई […]

सोनो : बीते सोमवार की देर रात्रि पुलिस वाहन को देख तेज गति से भाग रहा शराब लदा एक पिकअप वैन सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के बलथर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में घायल चालक व कारोबारी मौके से फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद एसआइ राजमणि सिंह व उत्पाद विभाग के एसआई सुभाष कुमार, शिवनंदन सिंह और मधुसूदन यादव ने वाहन में छुपाकर रखी विदेशी शराब के 57 कार्टन को बरामद किया. जमुई के उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर आए उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने शराब के कार्टन को जब्त कर जमुई ले गए. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जेएच10ए ए-9061 नंबर के शराब लदी दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आया गया.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने इस संदर्भ में बताया कि सोमवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धनबाद से एक उजले रंग का माल वाहक छोटा भान विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर जमुई के लिए निकला है. प्राप्त सूचना के आधार पर विभाग द्वारा जमुई के भीतर आने वाले सभी मार्ग पर चेकिंग की व्यवस्था की गई जबकि सोनो पुलिस द्वारा बटिया के समीप वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू हुई.
देर रात 12 बजे के बाद जेएच10एए-9061 नंबर का उजला माल वाहक वाहन का चालक पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तेज गति से वाहन को भगाने लगा. भागते वाहन को देख पुलिस के द्वारा पीछा किया गया. तेज गति से भाग रहा शराब लदा वह वाहन सोनो से आगे बलथर पुल के मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
तड़के सुबह उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि झारखंड से बिहार में होने वाले शराब की तस्करी पर उनकी कड़ी नजर है. बाईट एक वर्ष में विभाग द्वारा दर्जनों ऐसे खेप को पकड़ने से शराब कारोबारियों की कमर टूट गयी है. उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी.
पुलिस वाहन देख तेज गति से भागने के प्रयास में अनियंत्रित वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सब्जी व दूध लाने वाले कैरेट के नीचे छुपाकर रखे शराब के कुल 57 कार्टन को उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जब्त किया गया. जब्त शराब के कार्टन को उत्पाद विभाग के कार्यालय लाकर जब शराब के बोतल की गिनती की गई तो उसमें शराब भरे कुल 1656 बोतल बरामद हुए.
इनमें रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल के तीन कार्टन में कुल 36 बोतल, 375 एमएल वाले 30 कार्टन में कुल 720 बोतल, 180 एमएल वाले 17 कार्टन में कुल 816 बोतल और ब्लू इम्पीरियल ब्रांड के 750 एमएल वाले सात कार्टन में कुल 84 बोतल शराब के पाए गये. इस तरह 57 कार्टन में कुल 1656 शराब भरे बोतल पाये गये.
मवेशी लदा वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
सोनो. मवेशियों से भरे एक पिकअप वाहन को लखनकियारी में ग्रामीणों ने रोका और पुलिस को सूचना दिया. ग्रामीणों को शक था कि मवेशियों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने चालक को भी पुलिस के आने तक रोक कर रखा. ग्रामीणों की सूचना पर लखनकियारी पहुंची पुलिस ने चालक महादेव सिमरिया निवासी जितेंद्र सिंह से पूछताछ किया.
चालक द्वारा मवेशियों के खरीद को लेकर कोई कागजात नही दिखाने व संतोषप्रद उत्तर नहीं देने के कारण उसे हिरासत में ले लिया गया. चालक ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदरा से आ रहा था और अमझरी में मवेशियों को उतारना था. पुलिस ने बीआर46जी-2655 नंबर के उजले पिकअप वाहन और चारों मवेशियों को जब्त कर थाना ले आया और सुसंगत धारा के तहत मवेशियों के अवैध तरीके से ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें