खैरा : जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार रात बाइक छीनकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी विजय कुमार, कुंदन कुमार तथा मांगामडहर निवासी पंकज कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चौकीटांड़ से लौट रहे थे.
Advertisement
बाइक चोरों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
खैरा : जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार रात बाइक छीनकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी विजय कुमार, कुंदन कुमार तथा मांगामडहर निवासी पंकज कुमार एक कार्यक्रम […]
इस क्रम में जब वह सिंगारपुर गांव के समीप से गुजर रहे थे तब पहले से मौजूद तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट किया तथा उनकी बाइक छीन ली. इस दौरान अपराधियों ने बाइक रोककर पहले तो लोगों के साथ गाली-गलौज किया फिर विजय कुमार तथा कुंदन कुमार की पत्नी को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उन लोगों ने उनसे पैसे छीन लिए और भागने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान उक्त युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और अपराधियों को खदेड़ने लगे. जिस क्रम में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान सिंगारपुर गांव निवासी नकुल शर्मा के पुत्र राकेश कुमार के रूप में किया गया है. लोगों ने उक्त अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के क्रम में उसने अपने साथियों का खुलासा भी किया है. जिसे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि इससे पहले भी उक्त स्थान पर अपराधियों ने कई बार छिनताई और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement