जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रमुख देवकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. बैठक में क्षेत्र में संचालित विकास योजना की समीक्षा कर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने पर बल दिया गया.
Advertisement
अांगनबाड़ी में टीएचआर योजना में अनियमितता
जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रमुख देवकी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. बैठक में क्षेत्र में संचालित विकास योजना की समीक्षा कर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने पर बल दिया गया. मौके पर उपस्थित उपप्रमुख पवन सिंह रावत ने बताया कि पीएचइडी के सहायक अभियंता से सवाल […]
मौके पर उपस्थित उपप्रमुख पवन सिंह रावत ने बताया कि पीएचइडी के सहायक अभियंता से सवाल किया कि जब सरकार के द्वारा सरकारी जमीन में पीएचइडी का टंकी लगाया जाना है तो क्षेत्र के लखन धनामा गांव में निजी जमीन पर टंकी किस परिस्थिति में लगाया गया है. जबकि उक्त गांव में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है. इस तरह का कहीं से उचित नहीं है.
उन्होंने शिकायत किया कि डोमनपुरा गांव स्थित रविदास टोला, मुसहरी टोला में आज भी लोग पीने के पानी के लिए लालायित हैं. आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर योजना में अनियमितता बरती जा रही है. जिस पर हर-हाल में रोक लगाने की आवश्यकता है. उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने क्षेत्र में चल रहे सभी सरकारी योजना का पूरा ब्योरा संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मांग किया. बैठक से अनुपस्थित एमओ तथा पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता से कारणपृक्षा किया गया.
बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि केंद्रीय सहायता से प्रखंड कार्यालय में पीने के पानी को लेकर टैंकर की व्यवस्था किया गया है. लोग अपने सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीतू निहारिका, कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृतिपुष्प, प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय रविदास, मुकेश सिंह,पिंकी देवी, सुनीता देवी, रमजु मलिक, मुकेश कुमार, गजाधर सिंह, मुखिया रानी देवी, अमीरक यादव, सिमरन प्रिया सहित कई विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement