13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जमुई में PM मोदी ने उमर के बहाने कांग्रेस से मांगा जवाब, कहा- क्या देश को चाहिए दो पीएम

जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनावी सभा का शंखनाद किया. अपने आधे घंटे के संबोधन में पीएम ने जहां जनता को पांच साल के कार्यों का हिसाब दिया, वहीं महागठबंधन पर जम कर निशाना साधा. महागठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम ने उसे पाकिस्तान का प्रवक्ता […]

जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनावी सभा का शंखनाद किया. अपने आधे घंटे के संबोधन में पीएम ने जहां जनता को पांच साल के कार्यों का हिसाब दिया, वहीं महागठबंधन पर जम कर निशाना साधा. महागठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम ने उसे पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया. जनता से अपील की कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएं.

अपने संबोधन में पीएम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कश्मीर में प्रधानमंत्री वाले बयान के बहाने महागठबंधन के अन्य दलों से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों को जवाब देना होगा कि क्या देश को दो प्रधानमंत्री चाहिए. हमारी नीति साफ है. भारत को आंख दिखाने का काम जो भी करेगा, उससे नरमी से नहीं निबटा जायेगा. इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. चाहे वह नक्सलियों को चारा देनेवाले लोग हों या फिर शरण देनेवाले. जो नौजवान भटके हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाने का हमने प्रयास किया है. यूपीए के पांच साल के शासनकाल से ढाई गुणा ज्यादा युवा हमारी कार्यकाल में रास्ता छोड़ कर मुख्यधारा में आये हैं.

पीएम ने उपस्थित लोगों से एक बार फिर सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि हमने पांच साल में सारे कार्य पूरे कर लिये. वह सत्तर साल में नहीं कर पाये, तो हम पांच साल में कैसे कर सकते हैं. इसके लिए निरंतर कार्य किया और निरंतर प्रयास की जरूरत है. मुझे आपके निरंतर समर्थन की जरूरत है.

चौकीदार के लिए स्वहित से ऊपर जनहित होता है
जमुई के खैरा में आयोजित लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि चौकीदार के लिए स्वहित से ऊपर जनहित होता है. जो लोग सिर्फ सत्ता के लिए जीते हैं, वह राष्ट्रहित के बारे में कभी सोच नहीं सकते हैं. आपने भी महामिलावट के कई रंग देखे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान सुन कर पूरा देश चौंक गया है.

उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग रखी है. मैं लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए. देश के हर लोगों को यह बात समझ में आती है पर कांग्रेस को, इनके सभी महामिलावटी नेताओं को समझ नहीं आ रही है. पता नहीं क्या हो रहा है, कल से उनको चुनौती दी है कि सारी उनके साथीगण देश को विश्वास दें कि वे दो प्रधानमंत्री वाले बयान से सहमत नहीं हैं. कांग्रेस, राजद या फिर अन्य नेताओं को बोलना चाहिए. वह इंतजार कर रहे हैं कि उनका कोई साथी तो बोले. सबने चुप्पी साध ली. उनकी इस चुप्पी से असलियत सामने आ गयी है.

कुछ लोग पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गये हैं
पुलवामा हमला के बाद की स्थितियों पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि आपने देखा कि पुलवामा हमले के बाद देश के वीर सपूतों ने किस तरह वीरता दिखायी. इतिहास में पहली बार आतंकवादियों को उसके घर में घुस कर सबक सिखाया. पूरी दुनिया आतंक पर हमारे प्रहार की चर्चा कर रही है, लेकिन महामिलावटी कहते हैं मोदी सबूत दो, सबूत दो.

उन्होंने जनता से पूछा कि क्या विरोधियों से आप सहमत हैं. क्या देश की सेना पर आपको भरोसा है. देश की सेना जो कहे, उस पर आपका विश्वास है. आपका है, लेकिन कुछ लोगों ने सेना को ही अपना दुश्मन बना लिया. उनका मानना है कि सेना पराक्रम करती है, फायदा मोदी को मिलता है. इसलिए सेना को परेशान करने के रास्ते खोज रहे हैं. ये ऐसे हैं, उन्हें बताना चाहिए भारत के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर. पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है, लेकिन ये महामिलावटी बिल्कुल वैसे बातें करते हैं, जैसे पाकिस्तान करता है. ये पाकिस्तान के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैं. हमारे जवानों पर जो ये बयान दे रहे हैं, भांति-भांति के वादे कर रहे हैं, उसे बहुत ध्यान से समझें और उनका हिसाब इस चुनाव में चुकता होना चाहिए. उनके बयान इस बात का सबूत हैं कि उन्हें कैसे दशकों तक देश को चलाया और देश को किस स्थिति पर ले आये. ये लोग ऐसे विचारों के साथ खड़े दिखते हैं, जो श्रेष्ठ भारत के खिलाफ है. ये भारत तेरे टुकड़े होंगे, ये नारे लगानेवाले गैंग को समर्थन देनेवाले लोग हैं. उन्होंने जनता से कहा कि जमुई, नवादा और मुंगेर को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के पक्षकार. पाकिस्तान के पक्षकारों को सजा देने की अपील की.

कांग्रेस के सत्ता में आते ही रिवर्स गियर में चला जाता है विकास
जब भी कांग्रेस व उसके सहयोगी दल सत्ता में आते हैं, पूरी शासन प्रणाली को रिवर्स गियर में ले जाते हैं. कांग्रेस के आते हैं महंगाई, आतंकवादी घटनाएं, हिंसा, असंतोष, भ्रष्टाचार, काला धन बढ़ने लगता है. नतीजा देश की शाख कम होने लगी है. ऐसी रिवर्स गियरवाली सरकार न किसी राज्य का, न किसी देश का भला कर सकती है. कांग्रेस को न दलितों, न पिछड़ों के सम्मान की चिंता है. इन्हें गरीबों की कोई परवाह नहीं है. दलितों, पिछड़ों बहाने ये अपना विकास कर रहे हैं.

मैं क्या, कोई भी आरक्षण नहीं छीन सकता
पीएम ने कहा कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिलाने की राह में रोड़े अटकाये गये. हमने सारी अड़चनें दूर करते हुए संवैधानिक दर्जा दिलाया. बिहार के लिए तो यह दोहरी खुशी की बात है कि संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद पहले चेयरमैन बिहार की धरती के मुजफ्फरपुर के सपूत हैं. स्वार्थ की राजनीति, नाम की राजनीति करनेवाले, समाज को बांट कर अपना भला करना चाहते हैं. हर चुनाव में डराते हैं. मैं देश के पिछड़ों, आदिवासी, दलितों को कहना चाहता हूं अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब दें. मोदी क्या, कोई भी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता. सामान्य वर्ग के लिए भी जो दस प्रतिशत आरक्षण का प्रवधान किया, किसी का अधिकार छीने बिना किया. हमने सामाजिक एकता को टूटने नहीं दिया. यही सबको साथ चलने की हमारी नीति है. कांग्रेस ने देश को किस स्थिति में लाया था. एनडीए की सरकार ने स्थिति को बदलने का प्रयास किया. विकास कार्य हो रहे हैं.

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपना सबसे ज्यादा किया

पीएम ने अपने संबोधन में बाबा साहब आंबेडकर का नाम लेते हुए एनडीए सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताया साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जानने की जरूरत है कि कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर के साथ क्या सलूक किया. कांग्रेस को अपने परिवार को भारत रत्न देना याद रहा, लेकिन बाबा साहब याद नहीं रहे. बाबा साहब को भारत रत्न मिला तो बीजेपी और उनके सहयोगियों के प्रयास से. बाबा साहब का अपमान कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किया. जो बाबा साहब को मानते हैं, वह कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते. कुछ लोग लाभ के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे लोग जेपी के नेतृत्व में जेल गये थे, कभी जेपी-जेपी कहा करते थे, आज कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. एनडीए सरकार के किये गये कार्यों को बताते हुए पीएम ने कहा कि हम बा साहब के जीवन के पांच महत्वर्ग्ण स्थलों पर पंच तीर्थ बनाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें… कन्हैया ने कांग्रेस के घोषणापत्र में राजद्रोह कानून को खत्म करने के वादे का स्वागत किया

एनडीए सरकार की बतायी उपलब्धियां
जमुई, नवादा, मुंगेर में स्थितियां तेजी से बदल रही है. अब तो घरों में पानी से सस्ती गैस पहंचने की कवायद शुरू हो चुकी है. इससे रोजगार के अवसर बढ़नेवाले हैं. कनेक्टिविटी पर एनडीए सरकार जोर दे रही है. काम निरंतर जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि से हर वर्ष सब्सिडी खाते में जमा होनी शुरू हो गयी है. जिन्हें नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द मिलेगी. पांच लाख की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा भी एनडीए ने ही दी. आज गरीबों को अपना पक्का घर मिल रहा है. गरीब घरों में शौचालय बने, उजाला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला. पेंशन के लिए भी काम किया.

ये भी पढ़ें… बिहार के गया में PM मोदी ने विरोधियों पर साधा निशाना, नीतीश सरकार के काम की सराहना की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें