जमुई : बिहार के लोक संगीत और यहां की मिट्टी की पहचान को मुंबई तक ले जाने वाले जिले के गायक कलाकार भवानी पांडेय आने वाले समय में बॉलीवुड में गाते हुए नजर आयेंगे.
Advertisement
दक्ष संगीतज्ञ के साथ काम करना यादगार पल
जमुई : बिहार के लोक संगीत और यहां की मिट्टी की पहचान को मुंबई तक ले जाने वाले जिले के गायक कलाकार भवानी पांडेय आने वाले समय में बॉलीवुड में गाते हुए नजर आयेंगे. यह जानकारी भवानी पांडेय ने स्टार प्लस के रियलिटी शो द वॉइस में जलवा बिखेरकर जमुई आने के बाद जिला मुख्यालय […]
यह जानकारी भवानी पांडेय ने स्टार प्लस के रियलिटी शो द वॉइस में जलवा बिखेरकर जमुई आने के बाद जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि तीन महीने तक देश के बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और संगीतज्ञ के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. हालांकि मेरा सफर बहुत आगे तक नहीं जा सका पर इस तीन महीने में मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि द वॉयस के दौरान बॉलीवुड के कई म्यूजिक डायरेक्टर से मेरी बात चल रही है तथा सब कुछ अगर सही रहा तो आने वाले समय में जल्द ही मुझे बॉलीवुड में प्लेबैक करने का भी अवसर मिलेगा. बताते चलें कि जमुई के कल्याणपुर के रहने वाले भवानी पांडेय का चयन स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो द वाइस में हुआ था तथा बीते शनिवार को उनका एलिमिनेशन हुआ था.
जिसके बाद वह बीते मंगलवार देर शाम जमुई पहुंचे. जमुई पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद देर शाम भवानी ने जेनेक्स ब्रिज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को भी संबोधित किया. बताते चलें कि इससे पहले भी भवानी पांडे का चयन स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो दिल है हिंदुस्तानी में हुआ था.
जिसके बाद पुनः उनका चयन द वॉइस में किया गया, जहां उन्होंने एआर रहमान, कनिका कपूर, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर, अदनान सामी जैसे दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों के सामने बिहारी लोक संगीत को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. भवानी के जमुई पहुंचने पर गौतम मृणाल, अभिनंदन सूरज, किशोर दुबे, हर्ष सतीश, सोनू कुमार, सूर्यकांत कुमार, प्रभात आशुतोष, विक्रम निशु, विशाल, शिवम, ऋषभ राजा, गौरव कुमार, खुशी नाज, काव्या, नेहा आदि ने उनका स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement