Advertisement
जमुई : छठे दिन कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थी हुए निष्कासित
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार को छठे दिन जिले के 21 केंद्रों पर दोनों पाली में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में […]
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार को छठे दिन जिले के 21 केंद्रों पर दोनों पाली में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा ली गयी.
प्रथम पाली में कुल 12631 छात्र सम्मिलित हुए और 178 छात्र अनुपस्थित थे. प्रथम पाली में छह छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा विषय का परीक्षा लिया गया. जिसमें कुल 12305 छात्र सम्मिलित हुए और 249 छात्र अनुपस्थित पाया गया. परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर समुचित व्यवस्था किया गया था.
परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी वरीय पदाधिकारी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर भी काफी चौक चौबंद व्यवस्था किया गया था और परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल के जवान गस्ती करते देखे गए.
िगद्धौर में शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा
गिद्धौर. प्रखंड स्थित दो परीक्षा केंद्र में मैट्रिक की परीक्षा छठा दिन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर में प्रथम पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा में 710 छात्रा ने भाग लिया. जबकि 12 छात्रा अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में 729 छात्रा ने भाग लिया और छह छात्रा अनुपस्थित रही. प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 464 छात्रों ने भाग लिया 16 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 476 छात्रों ने उपस्थित और 16 अनुपस्थित रहे.
प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर केंद्र पर अंचलाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी मुस्तैद दिखे. जबकि सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, सलीमुद्दीन खान सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शांति व्यवस्था बहाली को लेकर पूर्वक परीक्षा कराने को लेकर मुस्तैद देखे गए.
परीक्षा के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ी
जमुई : जिले के बरहट प्रखंड स्थित प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर परीक्षा केंद्र पर बुधवार को परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त परीक्षार्थी सोनो प्रखंड क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी प्रियंका कुमारी है. प्रियंका के पति दीपक यादव ने बताया कि रोज की तरह मेरी पत्नी उक्त परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षा दे रही थी. तभी अचानक केंद्र पर ड्यूटी कर रहे वीक्षक के द्वारा इसकी जानकारी दिया गया. तब जाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच कर रहे महिला चिकित्सक डाॅ शालिनी ने बताया कि प्रियंका सात महीने के गर्भ से है. दवा दी गयी है वर्तमान में उसकी तबीयत में सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement