11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जमुई में ट्रकों से वसूली करते खाकी वर्दीधारी कैमरे में कैद

प्रभात स्टिंग : सामने आया सिकंदरा पुलिस का सचएसपी ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह को दिया जांच का जिम्मा जमुई (प्रतिनिधि, सिकंदरा) : बिहार में जमुई के सिकंदरा में मवेशी, अवैध बालू व गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली लगातार जारी है. मंगलवार को एनएच 333ए पर जमुई रोड स्थित टूटे तीन पुलिया के डायवर्सन […]

प्रभात स्टिंग : सामने आया सिकंदरा पुलिस का सच
एसपी ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह को दिया जांच का जिम्मा

जमुई (प्रतिनिधि, सिकंदरा) : बिहार में जमुई के सिकंदरा में मवेशी, अवैध बालू व गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली लगातार जारी है. मंगलवार को एनएच 333ए पर जमुई रोड स्थित टूटे तीन पुलिया के डायवर्सन के पास बालू व गिट्टी लदे ट्रकों से वसूली करते खाकी वर्दीधारी कैमरे में कैद हो गये. सिकंदरा पुलिस के एक वरीय अधिकारी की मौजूदगी में नकाबपोश जवान ने पुलिस के स्याह चेहरे को बेनकाब करके रख दिया था. सुबह-सुबह सिकंदरा पुलिस के इस कारनामे को देखने के लिये दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. गश्ती के नाम पर सिकंदरा पुलिस की इस कार्य को देख कर हर व्यक्ति हैरान था.

इस दौरान डायवर्सन के दोनों छोर पर वसूली के लिये अलग-अलग जवान तैनात थे तो वहीं ट्रकों की संख्या सैकड़ों में होने के कारण पुलिस इसमें अपने कुछ विश्वस्त लोगों का भी सहयोग ले रही थी. इस दौरान कैमरे पर नजर पड़ते ही ट्रकों से वसूली करता खाकी वर्दीवाला जवान पीछे हट जाता है. लेकिन, उसके साथ वसूली में शामिल एक अन्य व्यक्ति बारी-बारी से ट्रकों से पैसा वसूलता रहा. इसके बाद ट्रकों से वसूली करने वाला वह शख्स पुलिस के गश्ती वाहन के पास जाकर बैठ गया और फिर पुलिस पदाधिकारी व जवान गश्ती गाड़ी में बैठ कर महादेव सिमरिया की ओर निकल गये.

अवैध वसूली में लिप्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी
एनएच 333ए पर सिकंदरा के पुरानी चौक के पास टूटे तीन पुलिया के डायवर्सन के पास सिकंदरा पुलिस द्वारा बालू व गिट्टी लदे ट्रकों से अवैध वसूली की खबर पर एसपी जे रेड्डी ने बेहद ही कड़े तेवर दिखाये हैं. इस संबंध में एसपी जे रेड्डी ने मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए प्रभात खबर से पुलिस बलों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के वीडियो को उपलब्ध कराने की बात कही.

वहीं, अवैध वसूली के वीडियो का अवलोकन करने के बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह को सौंप दी. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी जे रेड्डी ने बताया कि एसडीपीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. और जांचोपरांत दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें