11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य तैयारी की गयी

जमुई : 15 अगस्त के अवसर पर स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. जानकारी देते हुए अपर जिला एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेडियम में भव्य और आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है. यहां पर […]

जमुई : 15 अगस्त के अवसर पर स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. जानकारी देते हुए अपर जिला एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेडियम में भव्य और आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है. यहां पर अतिथियों और जिले के पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे स्टेडियम में चारों ओर बने हुए पवेलियन में अलग-अलग जगहों से स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सर्वप्रथम अहले सुबह 7:00 बजे विभिन्न विद्यालय के बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा. 8:50 बजे परेड का निरीक्षण किया जायेगा और सलामी ली जायेगी. 9:00 बजे झंडोत्तोलन करने के पश्चात 9:05 बजे परेड मार्च होगा. इसके पश्चात प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी का संबोधन होगा.

स्वतंत्रता सेनानियों को किया जायेगा सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा और पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा. 9:40 बजे समाहरणालय जमुई में झंडोत्तोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 9:50 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में, 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय में, 10:20 बजे जिला परिषद कार्यालय में ,10:30 बजे आंबेडकर स्मारक स्थल, 10:40 बजे शहीद दुखहरण प्रसाद स्मारक स्थल, 11:00 बजे महादलित टोला और 11:30 बजे मलयपुर पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन को को लेकर भव्य एवं आकर्षक तैयारी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें