12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन काउंटरों में एक से मिल रही थी टिकट ट्रेन निकल गयी, कई रह गये, कई हुए चोटिल

जमुई : जमुई रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर खुले रहने से आने जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लोग टिकट लेकर यात्रा करना तो पसंद करते हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में काउंटर नहीं खुले रहने से उन्हें परेशानी हो रही है .शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा रेलवे स्टेशन पर […]

जमुई : जमुई रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर खुले रहने से आने जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लोग टिकट लेकर यात्रा करना तो पसंद करते हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में काउंटर नहीं खुले रहने से उन्हें परेशानी हो रही है .शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. जहां रेलवे बोर्ड के द्वारा तीन काउंटर देने के बजाय एक ही काउंटर खुला रहने से लोगों की अफरा-तफरी होते देखी गयी.
यात्री पप्पू कुमार,गोपेश कुमार, रमेश कुमार, राजेश कुमार, सोनी कुमारी, मोनालिसा, निशा प्रवीण सहित दर्जनों यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के अच्छी आमदनी होने को लेकर ही रेलवे बोर्ड के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीते कई वर्षों से तीन टिकट काउंटर खोला गया है. लेकिन यहां तो अक्सर एक ही काउंटर खुला रहता है. जबकि रेलवे स्टेशन से लगभग 46 जोड़ी रेलगाड़ी प्रतिदिन आती और जाती हैं.
मेन लाइन के स्टेशन पर नहीं है सुविधा
यात्रियों ने बताया कि जमुई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन में अवस्थित है. बावजूद पदाधिकारियों की मनमानी से यात्रियों की सुविधा को अनसुना किया जा रहा है. यात्रियों ने बताया कि टिकट नहीं रहने पर टीइटीइ जांच के बाद जुर्माना लेते हैं. इस बीच अपने गंतव्य स्थानों तक जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही अफरा-तफरी मच गयी. कई लोग तो ट्रेन पकड़ने के लिए गंतव्य स्थान तक जाने में दुर्घटनाग्रस्त भी हो गये. वहीं स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा तीन काउंटर खोला गया है.लेकिन कर्मी की कमी व मशीन की खराबी से परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर विभाग को अवगत करा दिया गया है. निर्देश प्राप्त होते ही लोगों की परेशानी शीघ्र दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें