परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, शोक में डूबे हैं लोग
Advertisement
एक घर से निकली चार अर्थियां देख बाजार में मच गया कोहराम
परिजनों के नहीं थम रहे आंसू, शोक में डूबे हैं लोग बाराहाट : गत बुधवार की देर रात खड़हरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का एक बड़ा कारण सड़क किनारे मिट्टी में दबे सांढ़ को माना जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो विगत 15 दिन पूर्व गांव […]
बाराहाट : गत बुधवार की देर रात खड़हरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का एक बड़ा कारण सड़क किनारे मिट्टी में दबे सांढ़ को माना जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो विगत 15 दिन पूर्व गांव में उत्पात मचा रहे एक सांढ़ की मौत सड़क किनारे हो गयी थी. जिसे लोगों ने सड़क किनारे ही काफी मात्रा में मिट्टी डाल कर ढक दिया था. लेकिन कुछ मिट्टी सड़क पर आ गया था. जिसके चपेट में आने से कुछ दिन पूर्व एक बाइक सवार भी जख्मी हो गया था.
लेकिन गत बुधवार की देर रात को उसी जगह यह सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मिट्टी पर वाहन चढ़ गया था जिसके कारण वाहन असंतुलित हो गयी और ऑटो व हाइवा के बीच टक्कर हो गयी और पांच लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पूरा बाजार घटना को देख व सुनकर सन्न रह जा रहे हैं. एक साथ एक घर से निकलने वाली 4 अर्थी को देख पूरा माहौल गमगीन रहा.
बाजारवासियों के आंखों से आंसू रोके नहीं रूक रहे थे. हर किसी ने इस दर्दनाक घटना की जमकर निंदा की. पांच लोगों की मौत में दो मासूम की मौत को देख सभी का कलेजा दहल उठा. अर्थी को कंधा देने वाले के भी पांव लड़खड़ा रहे थे. चारों तरफ मातमी सन्नाटा का माहौल पसरा हुआ था. यूं कहा जाय तो बुधवार की रात बाराहाट के लिए काली रात साबित हुई. हर किसी के जुवां पर इस दर्दनाक मौत के लिए ईश्वर से रहम करने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने बताया है कि चारों मृतक के शव का दाह संस्कार स्थानीय पापहारिणी स्थित श्मसान घाट पर किया गया. जबकि इस घटना में मृतक दोस्त का अंतिम संस्कार सुलतानगंज गंगा घाट पर किया गया.
संगीता के आश्रितों को नहीं मिली सहायता राशि
बाराहाट सड़क हादसे में मृतक मंटू साह की साली संगीता की भी मौत हो गयी है. वह झारखंड राज्य के कुमारडुब्बी धनवाद की रहने वाली है, जो दिलीप की शादी की तैयारी में बाराहाट आयी थी. लेकिन सड़क हादसे का शिकार होकर भगवान का प्यारी हो गयी. बताते चले कि सरकारी नियमों के अनुसार बांका जिला प्रशासन के द्वारा संगीता के परिजनों को आपदा प्रबंधन व पारिवारिक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इस संबंध में बीडीओ मनोज अग्रवाल ने बताया है कि संगीता की मौत की पूरी कागजी रिपोर्ट तैयार कर झारखंड सरकार को भेजी जा रही है. उनके परिजनों को झारखंड सरकार के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जायेगी. हालांकि कबीर अंत्योष्ठी के तहत इनके परिजनों को यह राशि दी गयी है.
ज्योतिषणा का उजड़ गया सुहाग
बाराहाट सड़क हादसे में मंटू साह के दोस्त रमन चौधरी की मौत हो गयी है. रमन चौधरी कवाड़ी का कारोबारी था. घटना के दिन वह भी मंटू साह के भाई दिलीप साह की शादी की खरीदारी के लिए साथ में भागलपुर गये थे. जहां से लौटने के दौरान सड़क हादसा में उनकी भी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ज्योतिषणा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है. मृतक की पत्नी के साथ-साथ पुत्र शिव कुमार व अंकित कुमार भी पिता के शव पर लिपटकर विलाप करते रहे. इस घटना में जो भी मृतक परिजनों को समझाने जाते थे उनके भी आंसू रोके नहीं रूक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement