17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से करें काम, गर्भवतियों का रखें ध्यान

सेविका व सहायिका एक जनवरी 2017 के बाद गर्भवति महिलाओं का जमा करें आवेदन निदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिया निर्देश जमुई : राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक रामाशंकर दफ्तुआर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं के अद्यतन […]

सेविका व सहायिका एक जनवरी 2017 के बाद गर्भवति महिलाओं

का जमा करें आवेदन
निदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
जमुई : राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक रामाशंकर दफ्तुआर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मौके पर मौजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बीएन पांडेय को निर्देश देते हुए निदेशक श्री दफ्तुआर ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत सभी सेविका और सहायिका को अपने अपने पोषक क्षेत्र से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दें. साथ ही यह निर्देश दें कि आवेदन के साथ आधार कार्ड और बैंक खाता की छाया प्रति तथा एमसीपी कार्ड की छाया प्रति भी अवश्य संलग्न करें.
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 1 जनवरी 2017 के बाद पहली वार गर्भवती होने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से तीन किस्त में पांच हजार रुपया दिया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा आवेदन महिला पर्यवेक्षिका के पास जमा किया जायेगा और प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आवेदन की जांच कर उसे ऑनलाइन अपलोड करेंगी. किशोरी बालिका योजना के तहत विद्यालय नहीं जाने वाली 11 से 14 वर्ष की बच्चियों का सारा ब्योरा आधार कार्ड और बैंक खाता के छाया प्रति के साथ अपलोड करें. ताकि उन्हें भी पोषाहार दिया जा सके. मौके पर सभी सीडीपीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें