खैरा : पुलिस लॉकअप से दो युवकों के फरार होने के मामले में एसपी जे रेड्डी के निर्देश के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेशार अहमद शाह ने मामले की पड़ताल कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसडीपीओ ने मामले की पड़ताल कर ली है, पर अभी मुझे इसकी रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. रिपोर्ट मिल जाने के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में थानाध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.
हालांकि अभी तक मामले की जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं किया गया है पर सूत्र बताते हैं कि इस मामले में ड्यूटी पर तैनात तीन संतरी पर कार्रवाई होना तय है. और यह इसलिए माना जा सकता है क्योंकि हाजत की जिम्मेदारी उन्हीं तीन लोगों के ऊपर थी. इसके अलावे ओड़ी ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी को भी कारवाई की जद में रखा जाना तय माना जा रहा है. साथ ही रात्रि प्रहरी में तैनात बीएमपी के तीन जवान और थानाध्यक्ष पर भी कारवाई की गाज गिर सकती है.
एसडीपीओ नेशार अहमद शाह ने बताया कि मैंने पड़ताल कर रिपोर्ट एसपी को भेज दी है. परंतु यह पूरी तरह से पुलिस अधीक्षक पर निर्भर करता है कि इस मामले में किस पर क्या कार्रवाई की जाती है. परंतु सूत्रों की माने तो इस मामले में कार्रवाई के तौर पर कई लोगों को निलंबित भी किया जा सकता है. तथा स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है.