आपूर्ति विभाग ने की समीक्षा
Advertisement
हर माह 25 तक राशन-केरोसिन का करें वितरण
आपूर्ति विभाग ने की समीक्षा जमुई : अपर समाहर्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह के 20 तारीख तक हर हाल में राशन केरोसिन का उठाव सुनिश्चित करें और […]
जमुई : अपर समाहर्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह के 20 तारीख तक हर हाल में राशन केरोसिन का उठाव सुनिश्चित करें और 25 तारीख तक वितरण भी कराना निश्चित करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ नया राशन कार्ड बनाने के लिए जांच प्रतिवेदन दें. धान अधिप्राप्ति कार्य को अविलंब शुरू करें और धान अधिप्राप्ति के पश्चात सीएमआर तैयार करने के लिए सभी पैक्स अध्यक्ष को कुल 16 मिलर से टैग कर दिया गया है.
जांच करके सभी अपात्र राशन कार्डधारी का राशन कार्ड निरस्त करने का कार्य जारी रखे. राशन केराेसिन के उठाव व वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और सभी उपभोक्ता का आधार कार्ड संख्या सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लें. इस अवसर पर एसडीओ सुरेश प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, डीएम एसएफसी विजय कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement