जमुई : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाबजूद भी नया ए ग्रेड को आवंटित नहीं होने से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी के द्वारा बीते दो वर्ष पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग को उक्त भवन आवंटित कर दिया गया है. लेकिन इस के बाद भी अभी तक संबंधित एएनएम को सरकारी आवास नसीब नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल में ससमय चिकित्सा को लेकर विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में कार्यरत ए ग्रेड नर्स को अस्पताल परिसर में ही आवास देने का निर्णय लिया गया था. इसके उपरांत आधुनिक सुविधा से युक्त तीन मंजिला इमारत तैयार कर दिया. लेकिन अभी तक संबंधित जीएनएम को सरकारी आवास नसीब नहीं हो पाया है. जिससे अस्पताल में कार्यरत एएनएम को निजी आवास में रहना पड़ता है. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा. श्याम मोहनदास बताते हैं कि निर्माण एजेंसी द्वारा आवंटित भवन में बिजली पानी जैसी मुलभूत सुविधा की व्यवस्था नहीं होने के कारण आवंटित नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि मुलभूत सुबिधा उपलब्ध हो जाने के बाद भी संबंधित एएनएम को रहने का आदेश दिया जायेगा.