एक छात्रा का पटना में हो रहा है इलाज
Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय सोनो की कई छात्राएं बीमार
एक छात्रा का पटना में हो रहा है इलाज आधा दर्जन छात्रा बुखार से पीड़ित सोनो(जमुई) : स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई छात्रा बीते एक सप्ताह से बुखार, सिरदर्द व उल्टी से पीड़ित होकर इलाजरत है. गुरुवार को भी वर्ग अष्टम की छात्रा चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर गांव निवासी पहला बास्के की […]
आधा दर्जन छात्रा बुखार से पीड़ित
सोनो(जमुई) : स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई छात्रा बीते एक सप्ताह से बुखार, सिरदर्द व उल्टी से पीड़ित होकर इलाजरत है. गुरुवार को भी वर्ग अष्टम की छात्रा चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर गांव निवासी पहला बास्के की पुत्री गोड़लो बास्के (14) की बीमार होने की खबर है.
बीते 10 नवंबर को छात्रा गोड़लो बास्के की बीमार होने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. उसे नौ नवंबर की रात्रि बुखार के साथ उल्टी हुई थी. स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से बीमार छात्रा को फौरन जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि वह डेंगू बुखार से पीड़ित थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अगले दिन 11 नवंबर को जमुई सदर अस्पताल से छात्रा को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
छात्रावास की वार्डेन सुमन कुमारी सहित अन्य कर्मी इलाजरत छात्रा के साथ पीएमसीएच में मौजूद है. वार्डेन कहती हैं कि छात्रा गोड़लो बीते माह छुट्टी में जब घर गयी थी, तभी वह वहां बीमार हो गयी थी. पीएमसीएच में भर्ती छात्रा की स्थिति अब पहले से बेहतर है. इस बीच छात्रावास की कई छात्राएं बुखार से पीड़ित हो गयी हैं. सभी सिर दर्द के साथ उल्टी की भी शिकायत कर रही हैं. बीमार छात्राएं अपने परिजनों के साथ घर जा रही हैं. गुरुवार को सातवी वर्ग की बेलम्बा के धोबियाकुरा निवासी एकला हेंब्रम की पुत्री मंझली हेंब्रम (14) को घर ले जाने के लिए
कस्तूरबा विद्यालय सोनो…
उसका भाई सुनील हेंब्रम छात्रावास आया. इससे पूर्व वर्ग छह की एक अन्य बीमार छात्रा मुन्नी सोरेन दहियारी के पिडारो गांव स्थित अपने घर जा चुकी है. वर्ग अष्टम की छात्रा डोली सोरेन, वर्ग छह की गुनिया सोरेन व रिंकी कुमारी एवं वर्ग सात की छात्रा ललिता सोरेन के बीमार होने की बात बतायी जा रही है.
पदाधिकारी ने दिये निर्देश
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा के बीमार होने की सूचना पर जिला के विभागीय पदाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए छात्रावास व इसके समीपवर्ती क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देने व मच्छरदानी के प्रयोग के लिए कहा है. बताते चलें कि स्थानीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 100 छात्रा नामांकित है, जबकि वर्तमान में महज 63 छात्राएं ही उपस्थित है. बीमार होने पर छात्रा घर चली गयी है. इधर छात्रा के बीमार होने के बाद से छात्रावास की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छात्रावास के संचालक व आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह ने बताया कि छात्रावास के भीतरी भाग के अलावे बाहरी क्षेत्र की भी सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी छात्रा के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था भी शीघ्र कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement