सरौन (जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत अंतर्गत तिवारीडीह गांव में बुधवार की रात्रि में हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक घर से लाखों की संपत्ति लूट ली. वहीं इसका विरोध करने पर गृहस्वामी की गोली मार कर घायल भी कर दिया. तिवारीडीह गांव निवासी पीड़ित कलेक्टर राय ने बताया कि बुधवार की रात्रि जब वह सपरिवार सो रहे थे. इसी दौरान देर रात लगभग एक बजे लगभग एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया.
घर में प्रवेश कर अपराधियों ने घर के सारे सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी. घर लूटता देख जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उनके पुत्र प्रवेश राय व पुत्रवधू पिंकी राय को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. इस दौरान अपराधी घर से गहने, कपड़ा, 50 हजार नकद समेत लगभग पांच