जमुई : विगत दो अक्तूबर को दो पक्षों में हुए मारपीट व आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त टायर विक्रेता और पंक्चर बनाने वाले दुकानदारों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण सोमवार को शहर स्थित सभी पंक्चर बनाने वाला दुकान बंद रहा.जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी देते हुए दुकानदार मो महफूज अंसारी, मो मोबीन अंसारी, मो शमसेर आलम, मो शमसाद, मो. गुलाम सरवर आदि ने दी. इन लोगों ने बताया कि विगत दो अक्तूबर को दो पक्षों में हुए झड़प और आगजनी के दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था तथा अभी तक टायर तथा पंक्चर बनाने वाले सभी दुकानदारों को कोई सरकारी मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिसके कारण हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में ही दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया.