जमुई : आगामी 17 नवंबर तक तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी रहेगा व सुबह तथा शाम के समय हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के वैज्ञानिक डा प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 10,11,12,13 व 14 नवंबर को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
वहीं 15 ,16 एवं 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. इसके अलावे 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक दिन के समय आकाश में बादल भी छाया रहेगा. छह किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवा चलने के कारण ठंड में लगातार उतार चढ़ाव होगा. दिन बादल छाये रहने के कारण ठंड का असर घटता बढता रहेगा.