13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से होगी घाटों की निगरानी

दिशा निर्देश. महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों का किया गया निरीक्षण महापर्व छठ को विधिवत सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के अधिकारियों ने घाटों औचक निरीक्षण किया. पर्व के दौरान झाझा स्थित सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. झाझा : हिंदुओं का चार दिवसीय महाआस्था का छठ पर्व पर […]

दिशा निर्देश. महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों का किया गया निरीक्षण

महापर्व छठ को विधिवत सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के अधिकारियों ने घाटों औचक निरीक्षण किया. पर्व के दौरान झाझा स्थित सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
झाझा : हिंदुओं का चार दिवसीय महाआस्था का छठ पर्व पर झाझा स्थित सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही इस दौरान भीड़भाड़ से थोड़ी दूर पर एक वाच टावर बनाया जायेगा, ताकि मेला में सबों पर ध्यान रखा जा सके. उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने बताया कि पर्व करने वाली महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो, इसका ध्यान प्रसाशन द्वारा पूरी तरह से रखी जायेगी. उन्होंने पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले घाटों पर पुरुष व महिला दोनों तरह के बल को लगाया जाए ताकि चोर,
उच्चकों एवं अन्य आवांछित लोगों पर ध्यान रखा जा सके. उन्होंने छठ घाटों की नियमित निरीक्षण करने की बात भी कही. झाझा उलाय नदी के उत्तरी छोर पर बना सभी छठ घाटों का नगर पंचायत के सदस्यों के साथ बीडीओ संतीश कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. मौके पर नप सदस्यों ने गनेशी घाट, धोबी घाट, पुरानी बाजार स्थित वासंती दुर्गा घाट, पासवान टोला घाट, बाबू टोला घाट, सोहजना घाट समेत कई जगहों का घाट का निरीक्षण किया. कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, नप अध्यक्षा पिंकी देवी, उपाध्यक्ष संजय यादव समेत कई लोगों ने बताया कि हमलोग प्रत्येक वर्ष छठ के मौके पर विशेष रूप से सभी घाटों की सफाई करवाते हैं. उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को अपने-अपने घर से घाट तक आने में कोई दिक्कत न हो इसका भी हमलोग विशेष ध्यान रखते हैं. इसके लिए प्रत्येक गलियों की सफाई एवं मरम्मत करवायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जेसीबी लगाकर हरेक घाटों की सफाई किया जा रहा है. प्रत्येक घाट पर महिला व्रतियों के लिए अलग व्यवस्था किया गया है, ताकि उन्हें घाट पर किसी तरह की कोई समस्या का सामना करना नहीं पड़े. नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने आमलोगों से आग्रह किया कि छठ पर्व तक घाट को स्वच्छ रखने में सहयोग करें. मौके पर समाजसेवी योगेंद्र रावत, मुरारी प्रसाद, समाजसेवी विपिन साह, मंटू साह, प्रकाश साह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें