Advertisement
वेतन तो मिला नहीं, कैसे मनाएंगे दीपावली व छठ
शिक्षकों ने बैठक कर की लंबित वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग सरकार के रवैये से शिक्षक आक्रोशित सोनो : शिक्षकों को यह चिंता सता रही है कि आगामी दीपावली व छठ वे कैसे मनायेंगे. दरअसल उनके वेतन लंबित है. शनिवार को बिहार प्राथमिक प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने स्थानीय […]
शिक्षकों ने बैठक कर की लंबित वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग
सरकार के रवैये से शिक्षक आक्रोशित
सोनो : शिक्षकों को यह चिंता सता रही है कि आगामी दीपावली व छठ वे कैसे मनायेंगे. दरअसल उनके वेतन लंबित है. शनिवार को बिहार प्राथमिक प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने स्थानीय बीआरसी भवन में बैठक किया जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय दास ने किया.
सभा का संचालन करते हुए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दीपावली व छठ जैसे महापर्व को देखते हुए विभागीय पदाधिकारियों को अविलंब लंबित वेतन का भुगतान करना चाहिए. राजेंद्र दास ने वेतन की मांग के साथ साथ सेवन पे फिक्सेशन व सेवा पुस्तिका संधारण की मांग को दुहराया. उन्होंने कहा कि वेतन का ससमय भुगतान नही करने से शिक्षको को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विनय दास ने कहा कि बिहार सरकार की रवैया शिक्षकों के प्रति अच्छा नही है. सरकार के रवैये से लाखों शिक्षक भुखमरी के कगार पर है.
उन्होंने दीपावली व महापर्व छठ से पूर्व हरहाल में शिक्षकों को उनका लंबित वेतन दिये जाने की मांग किया. मौके पर प्रदीप कुमार आर्य, निरंजन सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, इंदीवर पांडेय, रवींद्र दास, शाहनवाज अंसारी, अनुराधा भारती, अनिता कुमारी, विनीता कुमारी, सुनील रजक, राजीव कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement