13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत में जुटे हजारों हाथ

बांका : सोमवार की अहले सुबह जिले में हुई मुसलाधार बारिश से जहां शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया वहीं बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर बने चांदन पुल पर भी पानी का दबाव बन गया. जिससे चांदन पुल के पश्चिमी बांध बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि समय पर प्रशासन की सजगता ने […]

बांका : सोमवार की अहले सुबह जिले में हुई मुसलाधार बारिश से जहां शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया वहीं बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर बने चांदन पुल पर भी पानी का दबाव बन गया. जिससे चांदन पुल के पश्चिमी बांध बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि समय पर प्रशासन की सजगता ने शहर में पानी प्रवेश करने पर पूर्णत: विराम लगा दिया है. इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार ने युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय बालू संवेदक एवं आम शहरी का साधुवाद किया है.

डीएम ने बताया है कि अगर सही समय पर जनता का सहयोग नहीं मिलता तो संभवत: बांका वासियों को पुन: 1995 की याद ताजा हो जाती. आगे डीएम ने बताया है कि बारिश के दिनों में बाढ़ की संभावना बनी रहती है. इसको लेकर पूर्व में ही सभी सीओ से अपने क्षेत्र में फ्लड कंट्रोल के लिए बांध व तटबंध की एक वास्तविक स्थिति का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. जिसके अनुरूप जिले भर की सभी नहर, बांध व तटबंध की विस्तृत सूची तैयार भी कर ली गयी थी. डीएम ने बताया है कि तैयार सूची के अनुरूप क्षतिग्रस्त डैम, बांध, नहर आदि का मरम्मत कार्य किया जायेगा. इसके लिए सभी संबंधित विभाग के मुख्य अभियंता को सूची भेज दी गयी है.
बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई तय
डीएम ने बताया है कि जिले में सोमवार को बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता को तलब किया गया तो उनका कहीं अता पता नहीं चला. बार-बार फोन करने पर जब वह जिला में आये भी तो उनके पास बाढ़ नियंत्रण को लेकर कोई तैयारी नहीं थी. यह एक गंभीर मसला है. इसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है.
सभी डैम, बांध व पुल के नजदीक बनेगा रिटेशन वॉल
डीएम ने बताया है कि जिले के सभी प्रमुख बांध व पुल के पास रिटेशन वॉल (गार्ड वॉल) का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए संबंधित सभी डैम, पुल व नदी के कार्यपालक अभियंता को जरूरी निर्देश दिया गया है ताकि अचानक नदी में बढ़ी पानी के दबाव से निकटवर्ती क्षेत्र का बांध व तटबंध क्षतिग्रस्त नहीं हो सके.
पुल पर चार घंटा तक यातायात ठप
चांदन पुल के समीप शवदाह गृह के समीप बांध टूटने के बाद एसपी चांदन पुल पर यातायात पुरी तरह बंद का निर्देश दे दिया. इस दरम्यान पुल पर आवाजाही कर रहे लोगों के डूबने का खतरा बढ़ सकता था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने पुल के दोनों तरह रस्सी बांध कर यातायात पर रोक लगा दी. हालांकि कुछ घंटे के उपरांत पैदल राहगीरों के लिए पुल चालू कर दिया गया.
डीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को लगायी फटकार : डीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष के माध्यम से कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने फोन पर बोला कि चांदन नदी का बांध टूटने पर और प्रशासन इसकी मरम्मती में जुटा हुआ है और आप कहां हैं, अगर जल्दी पहुंच निर्देश का पालन नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं डीडीसी प्रदीप कुमार तटबंध की स्थिति देख कर लगातार बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को फोन लगाया, परंतु उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें